- 18 सितम्बर 2023
एसडीएम ने स्थिति को देखते हुए तत्काल दो एंबुलेंस में रायगढ़ के लिए रिफर कराया
जशपुरनगर, 18 सितम्बर 2023
फरसाबहार के ग्राम कंदईबहार निवासी श्रीमती पहानी पैकरा अपनी बेटी सुमिता पैकरा के साथ सुबह 5 बजे अपने खेत के तरफ गए हुए थे इस दौरान हाथी ने दोनों मां बेटी को हमला कर घायल कर दिया। जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही फरसाबहार एसडीएम श्री शबाब खान ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरसाबहार पहुंचे। पहुंच कर उन्होंने स्थिति का जायजा लिया जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें दो एम्बुलेंस में परिवार सहित रायगढ़ रिफर किया गया है,स्थिति सामान्य है। अंदुरुनी चोट है।
स.क्र./1555/अजीत