मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 05 दिसंबर 2023
मुख्य समाचार:

महासमुंद : बालकों के समस्या समाधान हेतु शिविर का आयोजन 17 जून को

महासमुंद, 14 जून 2023

महासमुंद जिले की विकासखण्ड पिथौरा में आगामी 17 जून को बालकों के विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु शिविर का आयोजन किया गया है। इस शिविर में बालकों की समस्या और समाधान संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। यह शिविर जनपद पंचायत पिथौरा में होगा। शिविर प्रातः 10:00 बजे से आयोजित होगा। हितग्राहियों का पंजीयन 9:00 बजे से शुरू होगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि जिला अधिकारियों को उनके अधीन शालाओं और शैक्षणिक संस्थानों, स्वास्थ्य केन्द्रों, आंगनबाड़ी केन्द्रों आदि से प्रचार-प्रसार के लिए आग्रह किया गया है। उन्होंने बताया कि बच्चों के अधिकारों और समस्याओं से संबंधित शिकायत आदि के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग नई दिल्ली की सदस्य श्रीमती प्रीति भारद्वाज उपस्थित रहेंगी।
क्रमांक/47/251