- 07 जून 2023
21 जून तक कर सकते हैं आवेदन
महासमुंद, 07 जून 2023
अनुविभाग सरायपाली के अंतर्गत सहकारी समितियों के द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकानों का समर्पण किया गया है, उक्त समर्पित ग्राम पंचायतो में शासन के निर्देशानुसार एवं कार्यालय कलेक्टर (खाद्य शाखा) महासमुंद द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकानों का युक्तियुक्तकरण किया जाना है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान का नवीन आबंटन किए जाने हेतु सरायपाली विकासखंड के 20 ग्राम पंचायत/नगरीय निकाय बोडेसरा, कंवरपाली, नवागढ़, मोहनमुड़ा, बिजातीपाली, सरायपाली शहरी 03, सरायपाली शहरी 04, सरायपाली शहरी 05, भीखापाली, लिमगांव, बंदलीमाल, डूमरपाली, तोषगाँव, कलेंडा, किसड़ी, छिबर्रा (गेर्रा), गेर्रा ,सानपंधी, अर्जुंडा एवं गोहेरापाली के दुकान हेतु आवेदन मंगाए गए है। इन ग्राम पंचायतों/ नगरीय निकाय में छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 के तहत विकासखंड में स्थित वृहत्ताकार आदिम जाति बहुद्देशीय सहकारी समितियों, प्राथमिक कृषि साख समितियों, वन सुरक्षा समितियों, महिला स्व सहायता समूहों, ग्राम पंचायतो, अन्य उपभोक्ता सहकारी समितियों से जो उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु इच्छुक है, वे निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र समस्त दस्तावेजो के साथ 21 जून 2023 तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय सरायपाली में कार्यालयीन अवधि में जमा कर सकते है।
क्रमांक/27/231