- 02 जून 2023
मनेंद्रगढ़/02/6/23
कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में दिव्यांजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिये खण्डस्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से भावी दिव्यांग मतदाताओं को वोट डालने के लिए जागरूक भी किया गया।
समाज कल्याण विभाग के प्रभारी उप संचालक श्रीमती अंजना बेक ने बताया कि 22 अप्रैल से 1 जून तक जिले में विकासखंड स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में शामिल होने के लिये बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित हुए। शिविर में कुल 641 दिव्यांजनों के द्वारा दिव्यांगता के प्रमाण पत्र के नवीनीकरण लिए आवेदन किया गया। शिविर में उपस्थित डॉक्टरों की टीम ने दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्रों का नवीनीकरण, यूडीआईडी प्रमाण पत्र, मतदाता परिचय पत्र बनाने के साथ नवीन दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए स्वास्थ्य जाँच की। इसी तरह से मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कुल 42 लोगों का आवेदन प्राप्त हुआ। शिविर के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया, जिसमें 17 वर्ष से अधिक के 454 भावी दिव्यांग मतदाता शामिल हुए। मतदाताओं के लिए सेल्फ़ी ज़ोन भी बनाया गया था जिसमें बड़ी संख्या में दिव्यांग हितग्राहियों ने फोटो भी खिंचवाया।