मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 04 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

बीजापुर : डुवालीपारा एवं ककाड़ीपारा के ग्रामीणों को मिला पानी की समस्या से निजात

नवीन नलकूप लगने पर डुवालीपारा एवं काकडीपारा के ग्रामीणों में खुशी की लहर

बीजापुर, 02 जून 2023

कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार कटारा के निर्देश पर कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के मार्गदर्शन पर भैरमगढ़ ब्लाक के सुदूर क्षेत्र ग्राम कोतरापाल के डुवालीपारा एवं ककाड़ीपारा में नवीन नलकूप खनन कर हैण्डपंप स्थापना किया गया। पहले कोतरापाल के ग्रामीणो को पानी के लिए कई किलोमीटर दूर जाकर नाला एवं झिरिया का पानी उपयोग करना पड़ता था। अब ग्रामीण नदी एवं नाले की पानी न पीकर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा खनन किए गए नलकूप से शुद्ध पेयजल का उपयोग कर रहे है। अब ग्रामीणों को नाला एवं झिरिया का पानी से निजात मिला, ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मिल रहा है, अब शुद्ध पेयजल मिलने पर समस्त डुवालीपारा एवं ककाड़ीपारा के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ रही है। ग्रामीणों ने नलकूप खनन करने पर कलेक्टर एवं जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।