- 02 जून 2023
सरपंच एवं पंच के रिक्त पदों पर निर्वाचन हेतु संबंधित पंचायतों में आदर्श आचरण संहिता लागू
बीजापुर, 02 जून 2023
त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2023 के लिए जिले के रिक्त पंच/सरपंच के ग्राम पंचायतों बुरजी, अंगमपल्ली, संड्रापल्ली, वंगापल्ली, गोल्लागुड़ा, पालागुड़ा के निर्वाचन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा समय अनुसूची जारी कर दिया गया है और इस घोषणा के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील लागू हो गया है। अतः आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचरण संहिता को पालन कड़ाई से कराने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार कटारा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।