- 01 जून 2023
जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग (छ.ग.)
समाचार
नगरीय निकाय उप निर्वाचन
रिटर्निंग एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त
दुर्ग, 01 जून 2023/
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (नगर पालिका) श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने नगर पालिका निर्वाचन नियम के प्रावधानानुसार जिले में नगरीय निकाय उप निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी कि आदेशानुसार नगर पालिका निगम दुर्ग के पार्षद वार्ड क्रमांक 42 हेतु कलेक्टर दुर्ग रिटर्निंग ऑफिसर तथा आयुक्त नगर पालिका निगम दुर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दुर्ग सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद् अहिवारा के पार्षद वार्ड क्रमांक 14 हेतु श्री डी.के. साहू, तहसीलदार अहिवारा रिटर्निंग ऑफिसर तथा श्री कुंदन शर्मा नायब तहसीलदार अहिवारा एवं श्रीमति सीमा बक्शी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद् अहिवारा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर होंगे।
आदेशानुसार उक्त रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति से निर्वाचन कार्य सम्पन्न होने तक विहित प्रावधानों एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप समस्त दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
समाचार क्रमांक 570
ःः000ःः