- 01 जून 2023
मनेंद्रगढ़, 1 जून 2023
कलेक्टर एवं ज़िला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार दुग्गा द्वारा जिले में पंचायत उपनिर्वाचन 2023 के लिए रिटर्निंग अधिकारी और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों की नियुक्ति कर दी हैं।
जारी आदेश के अनुसार तहसीलदार मनेंद्रगढ़ को ग्राम पंचायत लालपुर कठौतिया और महराजपुर में उपनिर्वाचन के लिए रिटर्निंग अधिकारी और मनेंद्रगढ़ जनपद के सीईओ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसीलदार केल्हारी को ग्राम पंचायत तिलोखन और पसौरी के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और मनेंद्रगढ़ के जनपद सीईओ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया गया है।
साथ ही तहसीलदार खड़गवां को ग्राम पंचायत सलका के लिए रिटर्निंग अधिकारी और खड़गवां जनपद के सीईओ को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। तहसीलदार भरतपुर को ग्राम पंचायत कुवारी, नौढ़िया और जोलगी के लिए रिटर्निंग ऑफिसर और भरतपुर जनपद के सीईओ को सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।