मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 01 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव : नगर पालिका उप निर्वाचन 2023

निर्वाचन की अधिसूचना प्रकाशन सहित 2 जून से शुरू होगी नाम निर्देशन पत्र दाखिला27 जून को मतदान और 30 जून को होगी मतगणना
कोण्डागांव,31 मई 2023

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर द्वारा नगर पालिका उप निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। जिसके तहत 2 जून 2023 को प्रातः साढ़े 10 बजे निर्वाचन की अधिसूचना प्रकाशन, स्थानों के आरक्षण के सम्बंध में सूचना का प्रकाशन एवं मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन सहित नाम निर्देशन पत्र दाखिला शुरू होगी। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 2 जून से 9 जून 2023 तक प्रातः साढ़े 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया जायेगा। रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा 10 जून को प्रातः साढ़े 10 बजे से नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा यथा जांच की जावेगी। इसके पश्चात 12 जून 2023 को अपरान्ह 3 बजे तक अभ्यर्थिता से नाम वापस ली जा सकेगी और अभ्यर्थिता से नाम वापसी उपरांत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर प्रकाशित करने सहित निर्वाचन प्रतीकों का आबंटन किया जायेगा। आवश्यक होने पर 27 जून 2023 को प्रातः 8 बजे से सांयकाल 5 बजे तक मतदान होगी। वहीं 30 जून 2023 को प्रातः 9 बजे से मतगणना होगी और निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जायेगी।
क्रमांक-458/कमल