मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

मुंगेली : ग्राम कोना के गौठान में समूह की महिलाएं कर रही है वर्मी कम्पोस्ट निर्माण व सब्जी उत्पादन का कार्य, प्राप्त कर रही है अच्छी आमदनी

मुंगेली

मुंगेली 31 मई 2023

मुंगेली मुंगेली

राज्य शासन की सुराजी गांव योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने में महत्वपूर्ण साबित हो रही है। एक ओर जहां ग्रामीणों एवं महिलाओं को ग्राम में ही रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो रहे है। वहीं उनके जीवन में भी बदलाव आ रहा है। मुंगेली विकासखण्ड के ग्राम कोना के गौठान में स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा वर्मी कम्पोस्ट खाद निर्माण व बाड़ी विकास का कार्य किया जा रहा है। इसेे उन्हें अच्छी आमदनी प्राप्त हो रही है। समूह की महिलाओं ने बताया कि गौठान से जुड़े लगभग 01 एकड़ खेत में उनके द्वारा सब्जी उत्पादन का कार्य शुरू किया गया है, जिसका उपयोग जरूरत के हिसाब से घर में करती है और अतिरिक्त सब्जी को बाजार में विक्रय के लिए कर रही है। इससे उन्हें अच्छी आमदनी प्राप्त हो रहा है।

मुंगेली

       गौठान समिति के अध्यक्ष ने बताया कि सब्जी उत्पादन के साथ-साथ 01 एकड़ में योजना के तहत फलदार पौधे का भी रोपण किया गया है। जिसे आने वाले समय में अच्छी आमदनी प्राप्त होगी। ग्राम पंचायत कोना के सरपंच कहते हैं के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए कई कदम उठाए गए हैं, जो अब मूर्त रूप ले रहा है। गौठान में विभिन्न आजीविकामूलक गतिविधि से जुड़कर महिलाएं अपन पैरों में खड़ी हो रही है, और स्वावलंबन की ओर अग्रसर हो रही हैं।

क्रमांक//चंद्राकर