मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 01 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

जगदलपुर : गोधन न्याय योजना से बदल रही है ग्रामीण छत्तीसगढ़, स्थानीय स्तर पर ही मिल रहा है कमाई का जरिया

स्थानीय स्तर पर ही मिल रहा है कमाई का जरिया

गोबर बेचकर बड़ेकड़मा के सोनारू ने खरीदी मोटर सायकल

जगदलपुर, 31 मई 2023

दरभा जनपद पंचायत के अंतर्गत बड़ेकड़मा के सोनारू मोहरे पेशे से चरवाहा हैं। सोनारू को भी सुराजी ग्राम योजना का लाभ मिला है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है। सोनारू ने इस योजना का लाभ लेकर बड़ेकड़मा गौठान में 395 क्विटल गोबर विक्रय कर राशि 79 हजार रूपये की कमाई की है। उन्होंने अपनी इस कमाई से अपनी सुविधा के लिए एक मोटर सायकल खरीदी है। इस योजना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का धन्यवाद करते हुए सोनारू कहते हैं कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि गोबर बेचकर उन्हें इतने पैसों का लाभ होगा। मोटर सायकल खरीदना उनके लिए बड़ी बात थी जिसे उन्होंने सरकार की इस योजना से जुड़कर पाया है।
क्रमांक/526 /शेखर