मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 01 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

सूरजपुर : जनपदों में शिविर लगाकर बनाया जा रहा दिव्यांगजन यूडीआईडी कार्ड

सूरजपुर /30 मई 2023

कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार विगत दिवस जिले में निवासरत दिव्यांगजनों के चिन्हांकन एवं परीक्षण कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाये जाने हेतु उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर जनपद पंचायत प्रेमनगर में दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया गया। दिव्यांगजन शिविर में सुश्री शशि सिंह जिला पंचायत सदस्य एवं मेडिकल बोर्ड के सहयोग से दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यू.डी.आई.डी. कार्ड बना कर वितरण किया गया।  इसी प्रकार 01 जून को रामानुजनगर  08 जून को बिहार पुर, 15 जून को प्रतापपुर, 22 जून को भैयाथान एवं 30 जून 2023 को जनपद पंचायत सूरजपुर में दिव्यांगजन शिविर का आयोजन किया जाना है। सभी दिव्यांगजन को अपना आवश्यक दस्तावेज आधार कार्ड एवं फोटो साथ लेकर आने के लिए कहा गया है।
क्रमांक/237/ लोकेश