मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

बीजापुर : अनुसूचित जाति अंत्योदय स्वरोजगार एवं अजजा आदिवासी स्वरोजगार योजना में स्वयं के व्यवसाय प्रारंभ करने क लिए आवेदन आमंत्रित

बीजापुर 29 मई 2023

जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित बीजापुर अनु.जाति अंत्योदय स्वरोजगार योजनांतर्गत में वर्ष 2023-24 हेतु इस जिले को लक्ष्य 31 इकाई एवं अजजा आदिवासी स्वरोजगार योजनांतर्गत में इस जिले को 26 इकाई हेतु लक्ष्य प्राप्त हुआ है तथा जिले में निवास करने वाले गरीबी रेखा के सर्वे सूची में शामिल शिक्षित बेरोजगार युवक/युवतियां (पुरुष/महिलाओं) से स्वयं का व्यवसाय चयन कर रोजगार स्थापित करने तथा आर्थिक स्थिति को मजबूत करने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। आवेदक विभिन्न व्यवसायों हेतु आवेदन कर सकते है जैसे-बेकरी कार्य, भोजन बनाना, चाट की दुकान, स्व-सहायता समूह, हेयर कटिंग सेलून, चाय दुकान, मुर्गी पालन, स्टेशनरी, साईकल दुकान, लघु वनोपज, वर्मी कम्पोस्ट, खाद्य निर्माण , मसाला उद्योग इत्यादि व्यवसायों इत्यादि को भी सम्मिलित किया जा सकता है। आवेदक अनुसूचित जनजाति एवं अनु. जाति वर्ग का हो (सरपंच/पार्षद/पटवारी) से सत्यापित प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदक जिले का मूल निवासी हो सरपंच/पार्षद/ पटवारी से सत्यापित प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदक की परिवारिक वार्षिक आय शहरी क्षेत्र में हो तो राशि एक लाख पचास हजार रुपये से अधिक का न हो। सरपंच, पार्षद, पटवारी से सत्यापित कराकर संलग्न करना होगा। आवेदक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच हो तथा 02 पासपोर्ट साईज फोटो, अंकसूची, राशन कार्ड, परिचय पत्र, आधार कार्ड यदि हो तो सत्यापित कराकर संलग्न करना होगा। समस्त प्रमाण पत्रों को सक्षम अधिकारी से सत्यापित कराकर दो प्रतियों में आवेदन के साथ संलग्न करना होगा तथा 10 रुपये के स्टाम्प पेपर में किसी भी बैंक अथवा वित्तिय संस्था से ऋण/अनुदान का लाभ नहीं लेने के सपथ पत्र जमा करना होगा।
जिला अंत्यावसायी विभाग बीजापुर द्वारा अनु.जाति अंत्योदय स्वरोजगार एवं अनु.जजा. आदिवासी स्वरोजगार योजना के लिए बैंक के माध्यम से ऋण स्वीकृत किया जाता है तथा विभाग द्वारा राशि एक हजार रुपये का अनुदान जिला अंत्यावसायी विभाग द्वारा दिया जावेगा। हितग्राही द्वारा संपूर्ण  दस्तावेज लेकर कार्यालय कलेक्टर जिला अंत्यावसाीय बीजापुर कक्ष क्र.  D -7 में आवेदन प्राप्त कर पूर्ण रुप से भरकर जमा कर सकते है।