- 27 मई 2023
सफलता की कहानी
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 27 मई 2023
जनपद पंचायत मरवाही के ग्राम अंडी निवासी श्री मदन लाल नायक पक्का मकान का सपना पूरा होने पर बहुत खुश हैं। मदन लाल नायक पिता लामू नायक एक गरीब परिवार से हैं, उन्हें जब पता चला की उनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रता सूची में है, तो उनके खुशी का ठिकाना नही रहा, क्योकि इस योजना से उनके पक्का मकान बनाने का सपना जो पूरा होने वाला था। मदन लाल का कहना है कि वे बहुत ही गरीब परिवार से हैं। उनके घर की स्थिति भी खराब थी, सरकार ने उनकी स्थिति को समझा, जिससे पक्का घर बनाने का सपना पूरा हो पाया। मदन लाल ने आवास के निर्माण कार्य को पूरा कराने में सरकारी सहयोग ने के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद दिया है।