मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव : कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर की संविदा पदस्थापना हेतु 30 मई को कॉउंसिलिंग का आयोजन

कोण्डागांव,27 मई 2023

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन राज्य कार्यालय से प्राप्त चयनित कम्युनिटी हेल्थ आफिसर की मेरिट आधार पर संविदा पदस्थापना किये जाने हेतु चयनित अभ्यर्थियों की काउसिलिंग 30 मई 2023 को 11 बजे से नवीन कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोण्डागांव में आयोजित किया गया है। काउंसिलिंग हेतु चयनित अभ्यर्थियों की सूची कार्यालय मुख्य एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोण्डागांव के सूचना पटल एवं जिले की kondagaon.gov.in  पर उपलब्ध है।
अभ्यर्थी जिले की वेबसाईट kondagaon.gov.in पर सूची का अवलोकन कर चयनित अभ्यर्थी समस्त मूल दस्तावेज एवं समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति के साथ कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोण्डागांव में 30 मई 2023 को प्रातः 11 बजे काउंसिलिंग हेतु अनिवार्यता उपस्थिति सुनिश्चित करें।