मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

बीजापुर : कुपोषण से मुक्त हुई बासागुड़ा की अंकिता कड़ती

बीजापुर 26 मई 2023

जिले के उसूर विकासखण्ड में संचालित एकीकृत बाल विकास परियोजना बासागुड़ा के सेक्टर बासागुड़ा अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र बासागुड़ा-1 मे दर्ज बालिका अंकिता  कड़ती  का जन्म 11 फरवरी 2022 को जन्म हुआ था बच्चें का जन्म के समय 2.00 किलोग्राम था, बच्ची बहुत कमजोर होने कारण बच्ची कुपोषण की श्रेणी में आ गई जिसे कार्यकर्ता ज्योति कुलमुल द्वारा उनका वजन लेकर गंभीर कुपोषित के श्रेणी में निर्धारित कर दी कार्यकर्ता ज्योति एवं एएनएम अनिता सोडी के द्वारा बच्ची को एनआरसी बासागुड़ा में भी भर्ती कराया गया। 15 दिवस पूर्ण होने पश्चात बालिका में कुछ सुधार आने पर गृहभेट कर बच्ची का वजन लिया जाना शुरू कर दिया गया  फिर बच्ची की माता श्रीमती रत्ना कडती भी एनीमिक थी उनका हीमोग्लोबिन 7.7 ग्राम था प्रतिदिन आंगनबाडी केन्द्र बासागुडा में श्रीमती रत्ना कडती अपने बच्ची अंकिता कडती के साथ प्रतिदिन आंगनबाडी केन्द्र मे गर्म भोजन खिलाया जाना शुरू कर दिया गया साथ.साथ में सुपोषण अभियान के द्वारा चिक्की, अण्डा तथा गरम भोजन खिलाया गया। साथ ही नियमित रूप से रेडी टू ईट को नाश्ते के रूप में घर खाने की सलाह भी दिया गया आंगनबाडी केन्द्र में कार्यकर्ता द्वारा पोषणबाडी का निर्माण भी किया गया है। सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती मंजूला कुजूर एवं कार्यकर्ता ज्योति कुलमुल और सहायिका के प्रयास द्वारा वर्तमान में बालिका अंकिता कडती का वजन में वृद्धि हुआ। गंभीर कुपोषित से सामान्य श्रेणी में आ चुकी है। उसका वजन 8.200 ग्राम है, बच्चे की स्थिति में सुधार को देखने को मिला साथ ही बच्ची की माता रत्ना कडती की भी हीमोग्लोबन की मात्रा बढ़कर 10.10 ग्राम हो गया है। बच्ची और माता आज दोनो ही स्वस्थ है। एनीमिक महिला के घर पर पोषण वाटिका का भी निर्माण कराया गया है। जिस पर नियमित रूप से हरी साग- भाजी लगाते रहने के लिए सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती मंजूला कुजूर एवं कार्यकर्ता ज्योति कुलमुल के समाझाईस दिया गया है। और नियमित अंतराल पर कार्यकर्ता द्वारा गृह भेट किया जा रहा है।