मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

सफलता की कहानी : मनरेगा योजना से कुआं बनवाकर  असिंचित भूमि में सिंचाई कर धान की अच्छी उपज ले रहे श्री भारन

सफलता की कहानी

मनरेगा योजना से कुआं बनवाकर  असिंचित भूमि में सिंचाई कर धान की अच्छी उपज ले रहे श्री भारन

            गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 26 मई 2023/ विकासखंड मरवाही के ग्राम पंचायत डोगरिया निवासी श्री भारन मनरेगा एवं अन्य कार्यों में मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। मजदूरी करने से उनकी आर्थिक स्थिति नहीं सुधर रही थी और न ही आमदनी के लिए किसी प्रकार व्यवसाय। श्री भारन की भूमि में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध नहीं होने के कारण कृषि कार्य भी नहीं कर पा रहे थे। 
            ग्राम के सरपंच एवम सचिव ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत कराये जाने वाले कार्यों के बारे में श्री भारन को बताया। श्री भारन ने सरपंच के माध्यम से अपने असिंचित भूमि में कूप निर्माण के लिए आवेदन किया। योजना से वित्तीय वर्ष 2019-20 में श्री भारन की असिंचित भूमि में कूप निर्माण के लिए 2 लाख 65 हजार रुपए स्वीकृत हुआ तथा कूप का निर्माण कार्य 2 लाख 37 हजार में पूर्ण हो गया।  कूप के निर्माण से परिवार एवं ग्रामवासी को 542 मानव दिवस रोजगार तो प्राप्त हुआ ही साथ अब वे अपनी भूमि में सिंचाई का लाभ लेकर कृषि कार्य भी शुरू कर दिए। उन्होने लगभग 2.19 एकड़ क्षेत्र में धान की फसल  लगाकर 18 क्विंटल धान प्रति एकड उपज ले रहे है। अब श्री भारन के परिवार की अर्थिक स्थिति में सुधार आया है। वे इसके लिए शासन को धन्यवाद कर रहे है और दूसरे लोगों को भी योजना का लाभ लेने प्रेरित कर रहे हैं।