मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
मंगलवार, 03 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

दुर्ग: जिला प्रशासन द्वारा तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी

जिला प्रशासन द्वारा तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना आदेश जारी

दुर्ग, 26 मई, 2023 

   जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा 4 तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना की गई है। इनमें सुश्री ख्याति नेताम को तहसीलदार दुर्ग, श्रीमती प्रेरणा सिंह को तहसीलदार धमधा, श्रीमती क्षमा यदु को जिला निर्वाचन(सामान्य) दुर्ग एवं श्री गुरूदत्त पंचभाये को अतिरिक्त तहसीलदार भिलाई नगर नियुक्त किया गया है। 
समाचार क्रं. 541