- 26 मई 2023
नारायणपुर 26 मई 2023
जवाहर नवोदय के प्राचार्य द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार जवाहर नवोदय विद्यालय, सुपगाँव नारायणपुर में सत्र 2023-24 कक्षा 11वीं (सीबीएसई अंग्रेजी माध्यम) में प्रवेश के लिए लेटरल एंट्री टेस्ट के माध्यम से उपलब्ध होने वाली रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2023 एवं परीक्षा की तिथि 22 जुलाई 2023 निर्धारित किया गया है। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु जिले के वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1पर अवलोकन या मोबाईल नंबर +91-9408073115, +91-8770056115, +91-7013856108 पर संपर्क कर सकते है।
एस.शुक्ल/440