- 25 मई 2023
रायगढ़, 25 मई 2023
पशु चिकित्सा एवं पशुपालन विभाग रायगढ़ द्वारा पशुपालकों को लंपी रोग से सावधान रहने एवं अपने पशुओं की अच्छी प्रकार से देखभाल करने हेतु अपील की जा रही है। लंपी रोग मवेशियों में होने वाला एक संक्रामक रोग है जिसमें पशुओं की त्वचा पर गांठें एवं सूजन हो जाती है। पशु को बुखार आना, वजन में कमी, आंखों से पानी टपकना, लार बहना, शरीर पर गांठें पडऩा, दूध कम देना और भूख न लगना इस बीमारी के प्रमुख लक्षण हैं। लंपी बीमारी से बचाव हेतु प्रभावित पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखें, पशुओं को मक्खी, मच्छर एवं किलनी से बचाकर रखें, पशुओं के खाने एवं पीने के स्थान को स्वच्छ रखें। लंपी बीमारी से बचाव हेतु अपने स्वस्थ पशुओं में टीकाकरण के लिए नजदीकी पशु चिकित्सा संस्थाओ से संपर्क करें।
स.क्र./128/ राहुल