मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
बुधवार, 04 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभार्थियों को कौशल प्रशिक्षण देने शेड्यूल बनाने के निर्देश

 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभार्थियों को कौशल प्रशिक्षण देने शेड्यूल बनाने के निर्देश

बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभार्थियों को कौशल प्रशिक्षण देने शेड्यूल बनाने के निर्देश

शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने से पहले स्कूलों की हो मरम्मत

किसानों से 15 जून तक कराएं खाद-बीज का उठाव

वृक्षारोपण हेतु तीन दिन के भीतर दें प्रस्ताव

अपर कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक

                 गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 23 मई 2023/अपर कलेक्टर श्री बीसी एक्का ने आज साप्ताहिक समय सीमा की बैठक में महत्वपूर्ण योजनाओं की क्रियान्वयन की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभार्थियों को राज्य सरकार के निर्देशानुसार रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण और प्लेसमेंट में सहायता प्रदान किया जाना है। इसके लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों एवं जनपद स्तर पर विभिन्न व्यवसायों की उपलब्धता के आधार पर शेड्युल बनाकर प्रशिक्षण देने के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए।
                  अपर कलेक्टर ने मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना तथा विभागीय लघु मरम्मत योजना के तहत मरम्मत योग्य स्कूलों की मरम्मत शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने के पहले पूर्ण करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने खरीफ फसलों की तैयारियों के तहत किसानों से 15 जून तक खाद एवं बीज का उठाव कराने कहा। उन्होंने जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के नोडल अधिकारी को तीनों जनपद सीईओ से वर्मी एवं कम्पोस्ट खाद की उपलब्धता की सूची लेकर भंडारण और वितरण का कार्य सुनिश्चित करने कहा।
                 अपर कलेक्टर ने बरसात के मौसम में सघन वृक्षारोपण अभियान के तहत वन, कृषि, उद्यानिकी एवं सभी जनपद सीईओ को तीन दिन के भीतर वृक्षारोपण का प्रस्ताव देने कहा। बैठक में विभिन्न विभागों को भूमि आबंटन के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए जिन विभागों को भूमि आबंटन के लिए चिन्हित किया गया है, उन्हे मौके पर जाकर चिन्हित भूमि का अवलोकन करने, जन जीवन मिशन के तहत पाइप लाइन के लिए खोदे गए गढ्ढों का समतलीकरण, रीपा केंद्रों में मशीनों की स्थापना, उत्पादन एवं बिक्री सुनिश्चित करने, सामाजिक आंकेक्षण की राशि वसूली में गति लाने, नरवा विकास के तहत डीपीआर जमा करने एवं प्रशासकीय स्वीकृति हेतु प्रस्ताव भेजने, गौठानों में गोबर की औसत खरीदी मात्रा बढ़ाने, मांग के अनुरूप गोबर पेंट का उत्पादन बढ़ाने आदि के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। बैैठक में परीयोजना निदेशक डीआरडी श्री आर के खूंटे, संयुक्त कलेक्टर श्री आनंद रूप तिवारी सहित सभी जिला अधिकारी उपस्थित थे।