मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 01 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

गौरेला पेंड्रा मरवाही : ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 22 मई से

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 22 मई से

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 21 मई 2023/
कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया के मार्गदर्शन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सब जूनियर एवं जूनियर वर्ग के बालक-बालिका खिलाड़ियों के लिए खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 22 मई से 14 जून तक प्रातः 6 से 8 बजे तक जिले के तीनो विकासखंड में किया जा रहा है। विकासखंड गौरेला में गुरुकुल विद्यालय में ताइक्वांडो एवम फुटबॉल, मिश्रीदेवी विद्यालय में वॉलीबॉल एवम कराते और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोडरी  में खो खो का आयोजन होगा। पेंड्रा विकासखंड में फिजिकल कालेज मैदान में एथलेटिक्स, खो खो, वॉलीबॉल एवं कबड्डी और मरवाही विकासखंड में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अंडी में खो-खो, नीमधा में फुटबॉल एवं शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय परासी में एथलेटिक्स एवं मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी विकासखंडों में प्रशिक्षण शिविर हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। शिविर हेतु कोच एवं प्रशिक्षकों की ड्यूटी भी लगाई गई है। इच्छुक खिलाड़ी 22 मई से अपना पंजीयन निर्धारित खेल मैदान में अपने खेल रुचि  के अनुसार कराकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।