- 24 मई 2023
कोलबिर्रा में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु पंजीकृत संस्था से 15 जून तक आवेदन आमंत्रित
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 24 मई 2023/ विकासखंड मरवाही, तहसील सकोला के अंतर्गत ग्राम पंचायत पथर्रा के आश्रित ग्राम कोलबिर्रा में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु पंजीकृत संस्था से निर्धारित प्रारूप में 15 जून तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। शासन द्वारा निर्धारित प्रावधान के अनुसार शासकीय उचित मूल्य दुकान का संचालन सेवा सहकारी समिति, ग्राम पंचायत, महिला स्व सहायता समूह, लघु वनोपज समाती एवं अन्य सहकारी संस्था को आवंटित किया जाना है, जिन्हें छत्तीसगढ़ सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम के तहत पंजीकृत होना अनिवार्य है। इच्छुक संस्था अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में समस्त दस्तावेजों के साथ 15 जून तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय पेंड्रा रोड में प्रस्तुत कर सकते हैं।