मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

भिरहीनार में कराया गया अतिरिक्त मुरूम फिलिंग कार्य

भिरहीनार में कराया गया अतिरिक्त मुरूम फिलिंग कार्य

           गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 24 मई 2023/ ग्राम रटगा भिरहीनार में जल जीवन मिशन अंतर्गत सड़क किनारे से बिछाई गई पाइप लाईन पूरी तरह से मिट्टी से भरी हुई देखा गया। इसके लिए कार्यापालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी ने सहायक अभियंता एवं उपअभियंता के द्वारा 26 अप्रैल को ग्राम पंचायत रटगा के बसाइट भिरहीनार का निरीक्षण कराया। निरीक्षण करने पर पता चला कि तेज बारिस एवं बसाहट भिरहीनार की भौगोलिक स्थिति और पाइप लाईन की नाली में भरी गई मिट्टी में कटाव के कारण सड़क स्तर से लगभग 5 फिट नीचे स्तर पर बने घर के अंदर पानी चला गया था। इसके लिए संबंधित ठेकेदार के माध्यम से घटनास्थल पर अतिरिक्त मुरूम फिलिंग कार्य करा दिया गया है।