- 24 मई 2023
सुरक्षा कर्मियों के 430 पदों पर भर्ती के लिए 25 से 30 मई तक लगेगा शिविर
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, 24 मई 2023/ जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के सहयोग से एस.आई.एस. इंडिया लिमिटेड द्वारा सुरक्षा कर्मियों के 430 पदों पर भर्ती के लिये पंजीयन शिविर आयोजित किया जा रहा है। पंजीयन शिविर में जिले के इच्छुक युवाओं का चयन किया जाना है। इसके लिए निर्धारित योग्यता सुरक्षा जवान के लिए 10वीं पास एवं ऊंचाई न्यूनतम 167.5 सेमी, सुपरवाइजर के लिए न्यूनतम 170 सेमी ऊंचाई के साथ 12वीं एवं एनसीसी प्रमाण पत्र और सुरक्षा अधिकारी के लिए न्यूनतम 170 सेमी ऊंचाई के साथ ही शैक्षणिक योग्यता स्नातक होना आवश्यक है। कौशल प्रशिक्षण उपरांत नियोजित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भर्ती शिविर 25 मई को थाना परिसर गौरेला में, 26 मई को थाना परिसर पेंड्रा में, 29 मई को मरवाही में और 30 मई को रक्षित केंद्र जीपीएम में रखा गया है।