- 24 मई 2023
नारायणपुर, 24 मई 2023
जिले में संचालित विशेष पिछड़ी जनजाति (अबूझमाडिया आवासीय विद्यालय, ओरछा वि.. ओरछा में शिक्षण सत्र 2023-24 में कक्षा 1ली (बालक-10, कन्या-10 ) एवं कक्षा 6वी (बालक-10, कन्या-10) कक्षा 7वी (बालक 03 ) में प्रवेश दिये जाने हेतु आवेदन पत्र 13 मई .2023 तक आमंत्रित किया गया था। इस अबूझमाडिया आवासीय विद्यालय में प्रवेश हेतु पर्याप्त मात्रा में आवेदन पत्र प्राप्त नहीं होने के कारण आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की तिथि 31 मई 2023 तक वृद्धि की की गई है। आवेदन पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास नारायणपुर में कार्यालयीन अवधि में जमा कर सकते है। विद्यालय में प्रदेश की जानकारी पृथक से दी जायेगी। 1 ली कक्षा में प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेज- जन्म प्रमाण, आधार कार्ड की छायाप्रति विशेष पिछड़ी जनजाति- अबूझमाडिया का जाति प्रमाण पत्र संलग्न करें। बच्चे का नहीं होने पर पालक या अभिभावक का जाति प्रमाण पत्र संलग्न किया जाये। 7 वी कक्षा मे प्रवेश के लिए आवश्यक दस्तावेजों में कक्षा 5वीं, 6वीं की अंकसूची की छायाप्रति, विशेष पिछड़ी जनजाति, अबूझमाडिया का जाति प्रमाण पत्र पालक या अभिभावक का जाति प्रमाण पत्र, छत्तीसगढ़ का मूल निवास प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड की छायाप्रति। इस संबंध में अधिक जानकारी हेतु सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शाखा नारायणपुर से संपर्क कर सकते है।
एस.शुक्ल/429