मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 01 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

दुर्ग: कलेक्टर द्वारा की जा रही राजस्व विभाग की सतत् मॉनिटरिंग से मिल रहे बेहतर परिणाम

कलेक्टर द्वारा की जा रही राजस्व विभाग की सतत् मॉनिटरिंग से मिल रहे बेहतर परिणाम

- राजस्व विभाग के क्लर्क और ऑपरेटर को लोकल स्तर पर दी जाएगी कम्प्यूटर ट्रेनिंग

दुर्ग, 23 मई 2023

         कलेक्टर श्री पुष्पेंद कुमार मीणा द्वारा राजस्व विभाग की लगातार बैठक ली जा रही है, जिसके सकारात्मक परिणाम विभाग में देखने को मिल रहे हैं। आज की बैठक में न्यायालय नायाब तहसीलदार धमधा 01 द्वारा सीमांकन के लिए दर्ज सभी आवेदनों को निराकृत कर शत प्रतिशत परिणाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही न्यायालय तहसीलदार नजूल दुर्ग में दर्ज 21 आवेदनों में से 20 निराकृत पाए गए और इसकी सफलता का प्रतिशत भी 95 प्रतिशत से ऊपर है। जो कि राजस्व प्रकरणों के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा लिए जा रहे सकारात्मक कदम को प्रदर्शित करता है। इसके साथ ही राजस्व विभाग के कार्यालयीन कार्यों में और तेजी आए इसके लिए कलेक्टर ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को क्लर्क और कम्प्यूटर ऑपरेटरों को लोकल स्तर पर ट्रेनिंग मुहैया कराने के लिए कहा ताकि वर्तमान में चल रहे ऑनलाईन सिस्टम से क्लर्क और ऑपरेटर भली-भांति परिचित हो सके और अपनी कार्य की दक्षता को बढ़ा सके। 
     राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ कलेक्टर द्वारा अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई। जिसमें जमीन से जुड़े सभी अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, राजस्व वसूली, नक्शा बटांकन व डायवर्सन से संबंधित प्रकरण शामिल थे।


समाचार क्रं. 521
ःः00ःः