मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

महासमुंद : झीरम घाटी के दिवंगतों के लिए दो मिनट का मौन, 25 मई को दी जाएगी श्रद्धांजलि

महासमुंद, 22 मई 2023

पूरे छत्तीसगढ़ सहित महासमुंद के सभी शासकीय और अर्द्धशासकीय कार्यालयों में 25 मई को 2 मिनट का मौन रखा जाएगा। इस अवसर पर झीरम घाटी में दिवंगत जनप्रतिनिधियों, सुरक्षाबलों के जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके साथ ही नक्सल हिंसा में वर्तमान और पिछले वर्षों में शहीद हुए जवान और लोगों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। राज्य शासन ने 25 मई को हर साल झीरम घाटी श्रद्धांजलि दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया। बता दें कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी झीरम घाटी श्रद्धांजलि दिवस के दिन शहीदों की स्मृति में सभी शासकीय एवं अर्द्धशासकीय कार्यालयों में दो मिनट का मौन रखा जाएगा। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने सभी ज़िला स्तरीय कार्यालय प्रमुखों को पत्र जारी कर पालन प्रतिवेदन भेजने कहा है।

क्रमांक/66/164