- 22 मई 2023
महासमुंद, 22 मई 2023
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति एवं जिला स्तरीय रिव्यू कमेटी (डीएलआरसी) की बैठक 24 मई को होगी। जिले में बैंकिंग एवं वित्तीय संस्थाओं के चालू वित्तीय वर्ष के तहत मार्च 2023 तृतीय तिमाही प्रगति की समीक्षा की जाएगी। बैठक जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अपराह्न 3ः45 बजे से होगी।
बैठक में वर्ष 2022-23 के बैंकिंग लक्ष्यों की प्रगति एवं राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं यथा-इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्यम प्रोत्साहन योजना के तहत बैंकिंग गतिविधियों के माध्यम से क्रियान्वयन के संबंध में विचार-विमर्श होगा।
अग्रणी ज़िला प्रबंधक श्री अनुराग श्रीवास्तव ने सभी संबंधित शासकीय विभागों से अनुरोध किया कि शासन द्वारा प्रायोजित स्वरोजगार योजनाओं एवं एसएचजी बैंक लिंकेज एवं क्रेडिट लिंकेज की जानकारी लीड बैंक को भेजना सुनिश्चित करें, ताकि वह जानकारी 24 मई को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय परामर्श दात्री समिति की बैठक में शामिल की जा सके।
क्रमांक/65/163