मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

कोण्डागांव : कलेक्टर ने झिटकु मिटकी शिल्पकार उत्पादक कम्पनी के संचालन हेतु शिल्पकारों से की चर्चा

झिटकु मिटकी के लिए वेबसाइट के साथ कच्चा माल खरीदी तथा क्लस्टर आधार पर कलाकृतियों के चयन पर हुई चर्चा
कोण्डागांव, 19 मई 2023

शुक्रवार को कार्यालय कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में झिटकु मिटकी शिल्पकार उत्पादक कम्पनी के संचालन एवं कार्य प्रणाली पर विस्तृत चर्चा हेतु बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कलेक्टर दीपक सोनी ने भी शामिल होकर शिल्पकारों से कम्पनी के संचालन एवं शिल्पकारों के हितों के संरक्षण हेतु विस्तृत चर्चा की जिसमें उन्होने शिल्पकारों को नियमित आय दिलाने के साथ सभी को रोजगार देने के लिए कम्पनी के माध्यम से किये जा रहे प्रयासों के तहत बड़े मार्केटों में उत्पादों की उपलब्धता, नवीन कला कृतियों की डिजाइनों के निर्माण, आदि के संबंध में जानकारी लेते हुए एपीओ में तकनीकी सहयोग हेतु लगायी गयी माँ शारदा लोक कला मंच संस्था के कार्यों के संबंध में शिल्पकारों से चर्चा की।

तकनीकी सहयोगी संस्था ने बताया कि विगत तीन माह में संस्था द्वारा करनपुर, चनियांगांव में क्लस्टर निर्माण हेतु शिल्पकारों के प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत शिल्पकारों का वर्गीकरण कर उन्हे अतिरिक्त कौशल ज्ञान कराया जा रहा है। इस बैठक में करनपुर के शिल्पकारों द्वारा निर्मित नवीन बेल मेटल कलाकृतियांे की डिजाइन का भी प्रदर्शन किया गया। संस्था द्वारा जिले में शिल्पकारों की पहचान हेतु सर्वेकर उन्हे एपीओ से जोड़ा जा रहा है। ताकि भविष्य में विभिन्न प्लेटफार्मों एवं फर्मों द्वारा वृहद स्तर पर कलाकृतियों की मांग होने पर उसे पूरा किया जा सके।

कलेक्टर ने शिल्पकारों को रियायती दरो पर कच्चा माल उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना निर्माण हेतु शिल्पकारों से चर्चा की जिसके लिए उन्होने एक शिल्पकारों की समिति बनाकर कार्य योजना के संबंध में सुझाव देने हेतु निर्देशित किया। उन्होने तकनीकी सहयोगी संस्था को बड़े बाजारों की तलाश कर बाजारों में मांग अनुरूप सप्लाई करने, कलाकृतियों की अधिक से अधिक मार्केटिंग एवं प्रचार करने, ब्रांडिंग करने, नवीन डिजाइनों के निर्माण हेतु दल के निर्माण, वित्तिय नियमितता हेतु नियमित आंकलन तथा शिल्पकारों को नवीन तकनीकों एवं उत्पादों के प्रति जानकारी देने हेतु नियमित रूप से प्रदर्शनियों तथा एक्सपोजर विजिट हेतु भेजने के लिए कहा।
तकनीकी सहयोगी संस्था द्वारा बताया गया कि कारीगर पंजीयन एवं प्रशिक्षण के साथ वेबसाइड निर्माण तथा ई कॉमर्स प्लेट फार्मों पर प्रोडक्ट लिस्टिंग एवं विपणन भागिदारों के साथ संपर्क का कार्य किया जा रहा है। साथ ही ब्रोशर, केटलॉग, प्रचार समाग्री प्रिंट करायी जा रही है। इसके लिए अधिकारियों ने सभी शिल्पकारों को एपीओ से जुड़कर कार्य करने हेतु कहा ताकि सभी मिलकर विकास कर सके। इस अवसर पर हस्तशिल्प बोर्ड कोण्डागांव के प्रबंधक अनिरूद्ध कोचे, डीएमएफटी पीएमयू डीपीएम सिओना कोरिया, माँ शारदा लोक कला मंच के सदस्य एवं बड़ी संख्या में शिल्पकार उपस्थित रहे।

क्रमांक-411/गोपाल