- 19 मई 2023
डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों में प्रवेश हेतु 10 जून तक आवेदन आमंत्रित
कोण्डागांव,19 मई 2023
जिले में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत बच्चों का पंजीयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिले के अंतर्गत संचालित 5 डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया जारी है जिसमें शासकीय कोटा एवं आरटीई कोटा के अंतर्गत इन्ट्री क्लास में 30 सीट रखा गया है। इसके साथ ही केजी-2 से कक्षा 8 वीं तक रिक्त स्थानों पर एडमिशन दिया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव से मिली जानकारी के अनुसार इन सभी डीएव्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूलों के उक्त कक्षाओं के रिक्त स्थानों में प्रवेश के लिए सम्बन्धित संस्थाओं से निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त करने सहित प्रतिपूरित कर 10 जून 2023 तक जमा किया जा सकता है।
क्रमांक-412/कमल