कोण्डागांव,19 मई 2023
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति कोण्डागांव द्वारा वर्ष 2023-24 के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों से स्मॉल बिजनेस योजनान्तर्गत व्यवसाय के लिए इकाई लागत एक लाख रुपये तथा सेवा क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापना हेतु इकाई लागत 3 लाख रुपये, टर्म लोन योजनान्तर्गत कृषि क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापना के लिए इकाई लागत 5 लाख रुपये और महिला सशक्तीकरण योजनान्तर्गत महिलाओं को स्वरोजगार स्थापना हेतु इकाई लागत 2 लाख रुपये 4 प्रतिशत ब्याज दर पर 5 वर्ष के लिए ऋण प्रदाय करने 12 जून 2023 तक आवेदन पत्र आमन्त्रित किया गया है। उक्त योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए अनुसूचित जनजाति वर्ग के इच्छुक युवक-युवतियां जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति,कलेक्टोरेट कोण्डागांव में सम्पर्क कर निःशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त करने सहित प्रतिपूरित कर जमा कर सकते हैं। आवेदक की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य होना चाहिए और आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होना चाहिये।आवेदन पत्र के साथ तहसीलदार द्वारा प्रदत्त आय, जाति एवं निवास प्रमाण पत्र तथा शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी प्रमाण पत्र,राशन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड इत्यादि की फोटोकॉपी सलंग्न करना आवश्यक है।
क्रमांक-410/कमल