- 19 मई 2023
नारायणपुर, 19 मई 2023
राज्य शासन के श्रम विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप 30 अप्रैल से राष्ट्रीय बाल श्रम विरोधी दिवस और 12 जून को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के उपलक्ष्य में बाल श्रम के रोकथाम एवं इनके दुष्टप्रभाव पर जागरुकता बढ़ाने के लिए सोशल मीडिया में छः सप्ताह तक छव ब्ीपसक स्ंइवनत अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान के अंतर्गत 30 अप्रैल से 15 जून 2023 तक यूनिसेफ के द्वारा विभाग के साथ समन्वय कर सोशल मीडिया में अभियान चलाया जायेगा। अभियान से संबंधित पोस्टर, स्लोगन इत्यादि व्हाट्सप के माध्यम से प्रेषित किया जायेगा। इस संबंध में सभी विभाग प्रमुखो से आग्रह किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा सोशल मीडिया, ट्वीटर एवं फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम इत्यादि के माध्यम से जिला स्तर पर भी प्रचार-प्रसार किया जाना सहयोग करे।
एस.शुक्ल/413