- 18 मई 2023
ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन अब 11 जून तक
दुर्ग, 18 मई 2023
ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 13 मई से शुरू हो चुका है, जो की 11 जून तक विकासखंड एवं जिला मुख्यालय में आयोजित की जाएगा। 30 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण का आयोजन प्रातः 5.30 से 7.30 बजे तक प्रशिक्षण स्थल में आयोजित की जाएगी। प्रशिक्षण शिविर निःशुल्क होगा, जिसमें सबजूनियर, जूनियर वर्ग के बालक बालिकाएं भाग ले सकते हैं। इच्छुक खिलाड़ी प्रशिक्षण स्थल पर उपस्थित होकर निःशुल्क पंजीयन कराकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं। पंजीयन के लिए खिलाड़ी को एक पासपोर्ट साइज की नवीन फोटो लानी होगी। प्रशिक्षण शिविर हेतु आवश्यक खेल सामग्री विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।
जिला खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार बॉलीबाल के लिए रविशंकर स्टेडियम दुर्ग प्रशिक्षक श्री हरगुलशन सिंह, स्व. राजेश पटेल खेल परिसर सेक्टर 2 भिलाई प्रशिक्षक श्री ख्वाजा अहमद, पेड्रावन धमधा प्रशिक्षक श्री शिव कुमार रजक, श्री दुष्यंत कुमार महोविया द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार हॉकी के लिए नेशनल स्कुल मैदान दुर्ग प्रशिक्षक श्री तनवीर अकील, हॉकी ग्राउंड समृद्धि बाजार के पास दुर्ग श्री अंसार अली, शा.उ.मा. स्कुल कुरूद श्री अलताफ अली द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। खो-खो के लिए शास उच्चतर माध्यमिक शाला पुरई प्रशिक्षक श्री उमेश निर्मलकर, नवीन क्लब पुरई प्रशिक्षक श्री मोती लाल साहू, मिनी स्टेडियम पुरई प्रशिक्षक श्री भुवनेश्वर साहू, ग्राम झीट श्री भूपेश द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार फुटबाल के लिए रविशंकर स्टेडियम दुर्ग के लिए प्रशिक्षक श्री मुकेश श्रीवास्तव, साईंस कॉलेज दुर्ग के लिए श्री विजय भारत विष्ट, सेक्टर 9 हॉस्पिटल मैदान के लिए प्रशिक्षक श्री रमेश द्वारा प्रशिक्ष दिया जाएगा। इसी प्रकार कबड्डी के लिए बैगापार स्टेडियम दुर्ग के लिए श्री रामदास यादव, जोन क्रं. 2 सेक्टर 11 खुर्सीपार भिलाई के लिए श्रीमती छायाप्रकाश राव, शास.उ.मा.शाला मर्रा के लिए प्रशिक्षक श्री संतोष यादव प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार नेटबाल के लिए एन.सी.आर.टी. स्कूल सेक्टर 6 भिलाई में जावेद खान द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। एथलेटिक्स के लिए रविशंकर स्टेडियम दुर्ग प्रशिक्षक श्री ताजुद्दीन, श्री पी.जे. सेस्टियन, पेड्रावन धमधा प्रशिक्षक श्री शिव कुमार रजक, श्री दुष्यत कुमार महोविया, खेल मैदान खम्हरिया श्री बालकदास द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी प्रकार मार्शल आर्ट के लिए झीट में प्रशिक्षण दिया जाएगा।
समाचार क्रमांक 504