- 18 मई 2023
कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला पंचायत (डीआरडीए) के विभिन्न विकास कार्यो की समीक्षा
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 18 मई 2023/ कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत (डीआरडीए) के विभिन्न योजनाओ और विकास कार्यो की समीक्षा की गई। बैठक में सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण 2023, अमृत सरोवर कार्यों का निरीक्षण एवं रिपोर्ट, वृक्षमाला नदीतट संरक्षण महाभियान, आधार सिडिंग की प्रगति, एरिया ऑफिसर्स ऐप की प्रगति, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, रीपा, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23, रामायण प्रतियोगिता, स्वच्छ भारत मिशन, गोधन न्याय योजना, नरवा गुरवा घुरवा बारी, अनुकंपा नियुक्ति और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के कार्यो की प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने रीपा के कार्यो की समीक्षा करते हुए सभी रीपा को वाई-फाई से जोड़ने, रीपा केंद्रों में रोड-नाली सुव्यवस्थित निर्माण, रीपा उत्पादित सामाग्रियों को खुले बाजार में बेचने, 60ः40 के अनुपात से महिला-पुरूषों की भागीदारी सुनिश्चित करने, जातिगत व्यवसायों जैसे बढ़ई, लोहार आदि को भी रीपा से जोड़ने कहा। उन्होने गौठानों में चल रहे आजीविका गतिविधियों के तहत सामुदायिक बाड़ी, मेडिशनल प्लांट लगाने और उसका रकबा बढ़ाने, वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, चारागाह में फेंसिंग और पानी व्यवस्था, बकरी, मुर्गी पालन आदि को बढ़ाने पर जोर दिया। कलेक्टर ने मनरेगा में वित्तीय अनियमितता के प्रकरणों में संलिप्त कर्मचारियों से उनके सैलेरी से पूरी राशि वसूली करने निर्देश दिए। राशि वसूली होने के बाद ही मनरेगा के लिए बजट उपलब्ध कराया जाएगा।
कलेक्टर ने अमृत सरोवर योजना की समीक्षा करते हुए तालाब निर्माण में काली मिट्टी का उपयोग करने, जल भराव हेतु एनीकट बनाने, प्रदूषित जल का ट्रीटमेंट के पश्चात ही तालाब में जाने सुनिश्चित करने, वृक्षारोपण और मछली पालन कराने के निर्देश दिए। उन्होने वृक्षमाला नदीतट संरक्षण महा अभियान के तहत नदी किनारे फलदार एवं छायादार पेड़ जैसे अर्जुन, आम, कटहल, जामुन का रोपण करने कहा। उन्होने इसके लिए खाद कम्पोस्ट गौठानो से ही लेने के निर्देश वन विभाग के अधिकारी को दिए।
परियोजना प्रशासक डीआरडीए श्री आर के खूंटे ने बैठक में प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए लक्ष्य को पूरा करने, किस्त की राशि का जल्दी भुगतान करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन योजना की समीक्षा करते हुए 3249 घरेलू शौचालय निर्माण कार्यो को 5 जून से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। सामुदायिक शौचालय निर्माण की कम प्रगति पर नाराजगी जताते हुए गौरेला में 37, पेंड्रा में 30 और मरवाही में 40 लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत स्वच्छता कर्मचारियों को प्रबंधन के लिए प्रशिक्षण देने और उन्हे सभी प्रकार के इक्वीपमेंट देने के निर्देश दिए। उन्होने विधायक आदर्श ग्राम जोगीसार तथा सांसद आदर्श ग्राम उषाढ़ को आदर्श ग्राम बनाने सभी शासन योजनाओं लाभ सभी पात्र हितग्राहि को दिलाते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने पर जोर दिया। समीक्षा बैठक में वनमण्डलाधिकारी, तीनों जनपद सीईओ, रीपा नोडल अधिकारी, रीपा मैनेजर,कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, परियोजना प्रबंधक एनआरएलएम, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक सहित कृषि, उद्यान, पशु चिकित्सा, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारी सहित आवास, स्वच्छ भारत मिशन के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।