- 18 मई 2023
महासमुंद, 18 मई 2023
कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदा से मृत्यु होने पर चार मृतकों के निकटतम वारिसानों के लिए 16 लाख रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है। इनमें विकासखण्ड महासमुंद के ग्राम कनेकेरा निवासी श्री भीखम ध्रुव की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनकी माता श्रीमती धनमतबाई के लिए, विकासखण्ड पिथौरा के ग्राम भगतदेवरी निवासी जननी कंवर की आग में जलने से होने पर उनके पति श्री संतोष मलिक एवं ग्राम बुंदेली के जयसिंग ठाकुर की बिजली गिरने से होने पर उनकी पत्नी श्रीमती मालती ठाकुर तथा विकासखण्ड बसना के ग्राम गुढ़ियारी की बसंता पटेल की मृत्यु पानी में डूबने से होने पर उनके पति श्री लखेराम के लिए आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।
क्रमांक/52/150