मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 01 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

महासमुंद : ग्राम पंचायत लाखागढ़ के आम निर्वाचन 2023 हेतु प्रारम्भिक प्रकाशन की अधिसूचना जारी

दावा-आपत्ति 22 मई तक प्रस्तुत कर सकते हैं

महासमुंद, 18 मई 2023

महासमुंद जिले के जनपद पंचायत पिथौरा के ग्राम पंचायत लाखागढ़ आम निवार्चन 2023 हेतु वार्डों के विभाजन एवं आरक्षित वार्डों की संख्या के निर्धारण के प्रारम्भिक प्रकाशन की अधिसूचना 17 मई 2023 को कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कार्यालय, तहसील कार्यालय, जनपद पंचायत कार्यालय, विधान ग्राम कार्यालय सहित संबंधित गांव के सहज रूप से दर्शित सार्वजनिक स्थल पर चस्पा कर प्रकाशित कर दी गई है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक ने जानकारी दी है कि ग्राम पंचायत क्षेत्र का कोई भी वयस्क निवासी अधिसूचना के संबंध में समस्या या सुझाव के लिए दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना चाहता है तो 22 मई 2023 तक कार्यालयीन समय में अपना दावा-आपत्ति या सुझाव लिखित में कलेक्टर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है। नियत तिथि के बाद प्राप्त होने वाले दावा-आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा।

क्रमांक/49/147