मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 01 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

गौरेला पेंड्रा मरवाही: निरक्षण समिति ने औजार और उपकरणों का किया जांच

गौरेला पेंड्रा मरवाही: निरक्षण समिति ने औजार और उपकरणों का किया जांच

निरक्षण समिति ने औजार और उपकरणों का किया जांच

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 17 मई 2023/
मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत वीटीपी पंजीयन हेतु आईटीआई मरवाही का आज विआईसी के द्वार निरीक्षण किया गया। निरिक्षण में नए दिशानिर्देश में दिए गए मानको के अनुसर बायोमेट्रिक मशीन, सीसीटीवी कैमरा तथा इलेक्ट्रीशियन डोमेस्टिक सोल्यूशन के औजार और उपकरणों की जांच किया गया। निरक्षण समिति में डिप्टी कलेक्टर नीतीश वर्मा, आईटीआई गौरेला प्राचार्य डीएस अरमो, सेक्टर विशेषज्ञ भगवान सिंह पैकरा, प्रशिक्षण अधिकारी और एमजीएनएफ लीना चंद्राकर उपस्थित थे।