- 17 मई 2023
स्वीकृत 2761 युवाओं के खाते में 30 अप्रैल को राशि हो चुकी अंतरित
महासमुंद, 17 मई 2023
महासमुंद जिले में छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता के तहत अब तक 6322 शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। जिनके सत्यापन का काम क्लस्टर बनाकर किया जा रहा है। प्राप्त आवेदनों का सत्यापन किया जा रहा है। इनमें अब तक 3812 आवेदन स्वीकृत किए गए। प्राप्त आवेदनों में 30 अप्रैल को पात्र 2761 युवाओं के खाते में राशि अंतरित की गयी। 30 अप्रैल के बाद 1051 शिक्षित बेरोजगारों के आवेदन स्वीकृत हुए हैं।
बेरोजगारी भत्ता पोर्टल में प्राप्त आवेदकों का सत्यापन क्लस्टर स्तर पर आवेदकों के दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन किया जा रहा है। बैंक खातों का सत्यापन राज्य स्तर पर ही पब्लिक फाईनेंस मैनेजमेंट सर्विस (पीएफएमएस) सिस्टम के माध्यम से राज्य स्तर पर परीक्षण किया जा रहा है।
इन सभी पात्र आवेदनों की एंट्री पोर्टल में की गई। ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों में दिए गए नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से प्रमाण पत्र सहित क्लस्टर में उपस्थित होने हेतु जानकारी भेजी जा रही है। जिले के सभी विकासखण्डों और नगरीय क्षेत्रों में बनाए गए क्लस्टरों में जनपद सीईओ और नगर पालिका अधिकारी की देख रेख में सत्यापन का काम किया जा रहा है।
क्रमांक/47/145