- 17 मई 2023
महासमुंद 17 मई 2023
जवाहर नवोदय विद्यालयों में वर्ष 2023-24 चयन परीक्षा (लेटरल एंट्री टेस्ट) कक्षा 11वीं के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय सरायपाली के प्राचार्य ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि अभ्यर्थी (छात्र-छात्रा) वर्तमान सत्र 2022-23 में किसी सरकारी या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा 10वीं में अध्ययनरत रहा हो और जिसकी जन्मतिथि 1/6/2006 से 31/7/2008 (दोनों तिथियां शामिल) के मध्य हो। आवेदन की अंतिम तिथि 31 मई 2023 है। चयन परीक्षा 22 जुलाई 2023 को होगी। आवेदन करने से पहले नवोदय विद्यालय की वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 पर अवलोकन कर आवेदन करें।
क्रमांक/48/146