- 16 मई 2023
जिला जनसंपर्क कार्यालय दुर्ग (छ.ग.)
समाचार
कृषि कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित
दुर्ग 16 मई 2023/
जिले में फसल क्षेत्राच्छादन, बीज, उर्वरक, कल्चर, कीटनाशक एवं अन्य कृषि आदान सामग्रियों के मांग/भण्डारण/वितरण के साथ-साथ गुण एवं कीट व्याधि नियंत्रण के संबंध में सतत निगरानी हेतु कार्यालय उप संचालक कृषि में नियंत्रण कक्ष स्थापित की गई है। उप संचालक कृषि दुर्ग से मिली जानकारी अनुसार नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी सहायक संचालक कृषि श्री विकास साहू होंगे। इसी प्रकार सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्रीमति सत्यवति, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री सौरभ कुमार वर्मा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री अनिल चन्द्राकर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमति संपदा लहरे, भृत्य श्री डेमेन्द्र ध्रुव एवं वाहन चालक श्री डोमन साहू सहायक होंगे।
समाचार क्रमांक 496
:::000:::