- 16 मई 2023
महासमुंद 16 मई 2023
अनुविभाग बागबाहरा जिला महासमुंद कल बुधवार 17 मई को व्यवहार न्यायालय भवन (सिविल कोर्ट) का उद्घाटन उच्च न्यायालय बिलासपुर माननीय न्यायाधीश श्रीमती रजनी दुबे प्रातः 10ः00 बजे करेंगी। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने इसकी तैयारियों को लेकर अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। न्यायालय भवन बागबाहरा के पुराना कॉलेज का उन्नयन कर बनाया गया है।
क्रमांक/42/140