मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 29 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

महासमुंद : कलेक्टर ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

सरकारी स्कूल किसड़ी की कु. बिंदिया को आठवां स्थान मिला

महासमुंद 16 मई 2023

कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज यहां कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में हालही में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में जिले के पांच विद्यार्थियों को टॉप 10 में जगह बनाने पर सम्मानित किया। उन्हांने छात्र-छात्राओं को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने और आगे भी बेहतर परीक्षा परिणाम हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी। मालूम हो कि कक्षा 10वीं परीक्षा-2023 के परीक्षा परिणाम में महासमुंद जिले की पांच विद्यार्थियों ने टॉप 10 में स्थान प्राप्त किया। इनमें शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल किसड़ी की छात्रा कुमारी बिंदिया प्रधान ने 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त किया है। सम्मानित अवसर पर छात्र-छात्राओं के अभिभावक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक, अपर कलेक्टर श्री दुर्गेश वर्मा सहित जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मीता मुखर्जी, सहायक संचालक शिक्षा श्री हिमांशु भारतीय एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
क्रमांक/40/138