मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 25 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

महासमुंद : 'रूचि की अभिव्यक्ति' 15 जून तक प्रस्ताव आमंत्रित

महासमुंद 16 मई 2023

बालकों की देखरेख एवं संरक्षण के लिए अधिनियम 2015 एवं आदर्श नियम 2016 यथा संशोधित 2022 के प्रावधानों के अनुसार जिला महासमुंद में विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण की स्थापना एवं संचालन के लिए पंजीकृत अशासकीय व स्वैच्छिक संगठन जो बाल कल्याण के क्षेत्र में कार्य कर रहे हो, वित्तीय रूप से सक्षम हो साथ ही देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता बाले  बच्चों के लिए स्थापित विशेषीकृत दत्तक ग्रहण अभिकरण (10 बच्चों) के संचालन के लिए रूचि की अभिव्यक्ति के तहत प्रस्ताव आमंत्रित किए है। इच्छुक संस्थाये 15 जून तक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग एवं जिला बाल संरक्षण अधिकारी महासमुंद को डाक के माध्यम से प्रस्ताव जमा करा सकते है। विस्तृत जानकारी जिला महासमुंद की बेबसाइट www.cg.nic.in/mahasamund  पर उपलब्ध है।
क्रमांक/37/135