कलेक्टर के निर्देशानुसार सरकारीपारा स्कूल के 38 विद्यार्थियों को सेजेस पेंड्रा में दिया गया प्रवेश
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 15 मई 2023/ शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक अंग्रेजी माध्यम स्कूल सरकारीपारा पेण्ड्रा सीबीएसई पाठ्यक्रम पर संचालित किया जा रहा है। वर्तमान में इस विद्यालय में कक्षा पहली एवं छठवी में प्रवेश बंद है। जिससे बच्चो की आगे की पढ़ाई बाधित हो सकती थी। कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने स्कूल के प्राचार्यों की बैठक लेकर सरकारीपारा स्कूल के कक्षा 5वीं एवं 8वी के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को सेजेस अंग्रेजी माध्यम पेण्ड्रा में प्रवेश देने के निर्देश दिए। प्राचार्य सेजेस पेंड्रा श्री व्ही. के. वर्मा ने बताया कि सरकारीपारा से कक्षा 5वीं एवं 8वीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों और उनके पालकों की काउंसलिंग किया गया। काउंसलिंग के लिए सरकारीपारा स्कूल के कक्षा 5वीं के 21 एवं 8वीं के 17 विद्यार्थियों ने सेजेस में प्रवेश हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। जिन्हे स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय पेण्ड्रा में प्रवेश दे दिया गया है।
_____