मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

मनेंद्रगढ़ : जिलास्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

युवाओं को विभिन्न खेलों का मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण

मनेंद्रगढ़ / 14 मई 2023 

जिला प्रशासन एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिलास्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर सीखबो-खेलबो-जीतबो के स्लोगन के साथ सभी विकासखंडों में 14 मई से 13 जून तक आयोजित किया जा रहा है। युवाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने का यह अच्छा सुनहरा अवसर है।
         प्राप्त जानकारी के अनुसार खड़गंवा विकासखंड में फुटबॉल और हैंडबॉल, भरतपुर विकासखंड में वॉलीबॉल और फुटबॉल, मनेंद्रगढ़ विकासखंड में वॉलीबॉल और कबड्डी खेल में प्रशिक्षित ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बालक और बालिकायें जूनियर एवं सब जूनियर लेवल में प्रशिक्षण लेकर आगामी भविष्य की खेल प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

समाचार क्रमांक - 62/2023/सागर