- 11 मई 2023
पात्र-अपात्र सूची में दावा आपत्ति हेतु आवेदन 13 मई तक आमंत्रित
बीजापुर 11 मई 2023
स्वामी आत्मानन्द शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल बीजापुर में विभाग द्वारा प्राप्त निर्देशानुसार कक्षावार रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु आवेदन 10 अप्रैल से 05 मई तक आमंत्रित किए गए थे जिसका पात्र/अपात्र सूची संस्था परिसर में चस्पा कर दी गई है। प्राप्त पात्र आवेदनों में से जिले स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा लॉटरी के माध्यम से चयन प्रक्रिया 15 मई 2023 सुबह 11 बजे स्वामी आत्मानन्द शासकीय इंग्लिश मीडियम स्कूल बीजापुर में किया जाएगा। इससे संबंधित किसी भी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो 13 मई 2023 तक कार्यालयीन समय में दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकतें हैं।