मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
सोमवार, 25 सितम्बर 2023
मुख्य समाचार:

गौरेला पेंड्रा मरवाही : ’रंग दे जिंदगी’ अभियान के तहत कक्षा चौथी एवं पांचवी के बच्चों को मिलेगा प्रशिक्षण

  गौरेला पेंड्रा मरवाही, 11 मई 2023

जिला प्रशासन के सहयोग से रंग दे जिंदगी’ अभियान के तहत कक्षा चौथी एवं पांचवी के बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाना है। अभियान का उद्देश्य प्राइमरी स्तर के बच्चों को उत्कृष्ट विद्यालयों एकलव्य, नवोदय, सेजेस, सैनिक एवं मिलिट्री आदि स्कूलों में प्रवेश परीक्षा के लिए प्रशिक्षण देकर उन्हे तैयार करना है। इस संबंध में रूपरेखा तैयार करने 12 मई को दोपहर 2 बजे परियोजना प्रशासक कार्यालय गौरेला के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई है। बैठक में शिक्षा एवं आदिवासी विकास विभाग तथा निजी शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। रंग दे जिन्दगी अभियान के राष्ट्रीय समन्वयक श्री गगन अवस्थी ने बताया कि नौनिहाल बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए यह जिला प्रशासन का अभिनव पहल है। इसके पूर्व 12 से 28 अप्रैल 2023 तक प्रायोगिक तौर पर 5वीं कक्षा के बच्चों के लिए तीन प्रशिक्षण केंद्रों में यह अभियान चलाया गया था, जिसके बेहतर परिणाम रहे।