- 11 मई 2023
कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में डाइट के वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन
शोध एवं नवाचार के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा बेहतर परीक्षा परिणाम पर विशेष जोर
बाल बाड़ी की तर्ज पर सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का बढ़ाएं बौद्धिक ज्ञान
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 11 मई 2023/कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया की अध्यक्षता मेंं आयोजित बैठक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के वार्षिक कार्य योजना 2023-24 का अनुमोदन किया गया। कलेक्ट्रेट के अरपा सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने शोध एवं नवाचार के तहत शिक्षकों को प्रशिक्षण देने, बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने तथा बेहतर परीक्षा परिणाम पर विशेष जोर दिया। उन्होने धरोहर कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों की प्रतिभा निखारने और साक्षरता अभियान के तहत प्राइमरी स्कूल स्तर पर कक्षावार रजिस्टर संधारित कर बच्चों के शिक्षा का स्तर दर्ज करने तथा कमजोर बच्चों को चिन्हित कर उनके शिक्षा के स्तर में विशेष ध्यान देते हुए सुधार लाने कहा। उन्होने प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को मोटिवेट करने, नियमित रूप से स्कूल जाने, बच्चों की दर्ज संख्या बढ़ाने और अपने मूल शैक्षिक कार्य के प्रति समर्पित होने कार्य कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होने कमजोर प्रदर्शन वाले शिक्षकों को प्रोत्साहित करने के साथ ही उत्कृष्ट शिक्षकों को 15 अगस्त, 26 जनवरी एवं शिक्षक दिवस पर प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित करने कहा।
कलेक्टर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रायमरी स्कूल कैंपस में संचालित बाल बाड़ी केंद्रों में 3 से 6 वर्ष के बच्चों को शिक्षा विभाग के समन्वय से दी जा रही बौद्धिक ज्ञान की तर्ज पर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को अक्षर ज्ञान तथा बौद्धिक ज्ञान बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण देने कहा। बैठक में डाइट के प्राचार्य श्री जेपी पुष्प ने वार्षिक कार्य योजना के तहत प्रस्तावित कार्यक्रमों, योजनाओं एवं गतिविधियों तथा पिछले वर्षो में डाइट द्वारा संपादित महत्वपूण उपलब्धियों की जानकारी प्रस्तुतीकरण के जरिए दी। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एन के चंद्रा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास डॉ. ललित शुक्ला, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अतुल परिहार, साक्षरता कार्यक्रम के जिला नोडल श्री मुकेश कोरी, सहायक परियोजना अधिकारी श्री एल के कौशिक सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।