मुख्य सामग्री पर जाएं
स्क्रीन रीडर एक्सेस
रविवार, 01 अक्टूबर 2023
मुख्य समाचार:

नारायणपुर : कलेक्टर ने गरांजी, हलामीमुंजमेटा और भरण्डा में संचालित निर्माण एवं विकास मूलक कार्यो का किया निरीक्षण

ग्रामीणों द्वारा शाला भवन, सड़क निर्माण आदि मांगो पर प्राक्कलन तैयार करने अधिकारियों को दिये निर्देश
नारायणपुर, 10 मई 2023

कलेक्टर श्री अजीत वसन्त ने आज जिले के गरांजी, हलामीमुंजमेटा और भरण्डा में संचालित निर्माण एवं विकास मूलक कार्यो का मौका मुआयना किया, और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने डीएमएफ सहित अन्य मदों से स्वीकृत प्रगतिरत कार्यो का निरीक्षण कर समय सीमा मे पूरा करने के लिए अधिकारियों से कहा। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री देवेश कुमार ध्रुव विशेश रूप से उपस्थित थे। उन्होने नवोदय विद्यालय भवन का निरीक्षण कर मरम्मत के निर्देश दिये। इस अवसर पर उन्होने गुटटापाल नाला, मरकाबेड़ा मे पुलिया निर्माण स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश देने के साथ ग्रामीणों से चर्चा के बाद मरकाबेड़ा से सिवनी मार्ग पर सड़क निर्माण के लिए अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिये। भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने डीएमएफ राशि से स्वीकृत प्राथमिक शाला निर्माणाधीन भवन का निर्माण कार्य का निरीक्षण और इसे 15 दिनो के भीतर पूर्ण करने, नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए प्राक्कलन तैयार करने अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने भरण्डा के ग्रामीणों से चर्चा की। ग्रामीणों द्वारा  भरण्डा हुच्चाकोट मार्ग पर पुलिया निर्माण स्थल का निरीक्षण, नवीन प्राथमिक शाला भवन हुच्चाकोट, नवीन माध्यमिक शाला हुच्चाकोट, हुच्चाकोट के पारा पारा में सड़क निर्माण की मांग, भरण्डा-हुच्चाकोट मार्ग पर घाटी मे सड़क चौड़ीकरण तथा सड़क निर्माण का मांग, हुच्चाकोट मार्ग में 1.50 मीटर स्पान पुलिया 1 नग एवं 3 मीटर स्पान 1 नग की मांग पर कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने हैण्डपंप सुधार की मांग के साथ नरेगा की मजदूरों की मजदूरी भुगतान के संबंध में शिकायत करने पर उसके निराकरण के लिए कलेक्टर ने जनपद पंचायत नारायणपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को परीक्षण कर भुगतान के निर्देश दिये। इस अवसर पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री घनश्याम जांगड़े, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अनुविभागीय अधिकारी एवं संबंधित विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
एस.शुक्ल/376